टीवी स्टार्स ने कहा-
ईद मुबारक
Entertainment
सोशल मीडिया पर कई टीवी स्टार्स ने
ईद की मुबारकबाद देते हुए फोटोज
शेयर किए, जो वायरल हो रहे हैं।
शादी के बाद एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी की
ये पहली ईद है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने यलो ड्रेस
और व्हाइट दुपट्टा पेयर किया।
एक्ट्रेस हिना खान कश्मीर की रहने
वाली हैं। उन्होंने अपने होमटाउन में ही ईद
सेलिब्रेट की। हिना ने गोल्डन कुर्ता-पाजामा
के साथ पिंक दुपट्टा स्टाइल किया।
नकुल मेहता ने अपनी फैमिली फोटो
शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी। फोटो में
नकुल बेटे के साथ व्हाइट कुर्ते में ट्विन कर रहे हैं,
उनकी वाइफ ने यलो सूट पहना है।
सुंबुल तौकीर ने अपने नए घर में पिता
और बहन के साथ ईद सेलिब्रेट की। इस मौके
पर सुंबुल ने यलो कलर का सूट पहना।
शीजान खान ने इंस्टाग्राम पर व्हाइट
कुर्ते में फोटो शेयर कर फैंस को ईद की
मुबारकबाद दी। कैप्शन में एक्टर ने लिखा,
‘ईद की मुबारकबाद, शांति और प्यार।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here