उर्फी जावेद को
रेस्तरां में नहीं मिली टेबल
Entertainment
उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
कभी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से तो
कभी अपने एटीट्यूड के कारण।
उर्फी हाल में एक रेस्तरां में पहुंची,
जहां मैनेजर ने उन्हें टेबल देने से इनकार कर दिया।
उर्फी को मैनेजर की ‘ना’ नागवार गुजरी।
उर्फी और मैनेजर की बहस का वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में उर्फी ने नाराजगी जाहिर करते हुए
रेस्तरां पर आरोप लगाया कि कपड़ों की वजह से
उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। उन्होंने मैनेजर
को 'उर्फी जावेद हेटर' कहा।
मैनेजर ने उर्फी जावेद से जोमैटो ऐप पर
एक टेबल बुक करने की रिक्वेस्ट की और कहा
कि ऐसा करने पर उन्हें 50% का ऑफ भी मिल
सकता है। रेस्टोरेंट में जोमैटो गोल्ड कार्निवल
चल रहा था इसलिए टेबल खाली नहीं थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here