ऑस्कर सेरेमनी में
बुरी तरह कांप रहे थे
राम चरण
Entertainment
राम चरण की वाइफ और अपोलो हॉस्पिटल्स
की वाइस चेयरपर्सन उपासना कमिनेनी ने
हाल ही में एक इंटरव्यू में राम चरण और
अपने रिलेशनशिप पर बात की।
उपासना ने कहा कि ऑस्कर अवॉर्ड
सेरेमनी के दौरान पति राम चरण के साथ
उनका मौजूद होना बेहद जरूरी था।
उपासना के मुताबिक राम चरण इवेंट में
बुरी तरह कांप रहे थे और पति को उनके
सपोर्ट की काफी जरूरत थी।
उपासना ने बताया कि ऑस्कर सेरेमनी में
RRR फिल्म की पूरी यूनिट एक
फैमिली की तरह प्रेजेंट थी।
टीम के हर मेंबर के लिए ये अवॉर्ड सेरेमनी
लाइफ टाइम एक्सपीरिएंस रहा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here