अचानक गायब हुईं ‘रंगीला
 गर्ल’ उर्मिला मातोंडकर!

Entertainment

उर्मिला मातोंडकर आज 49th बर्थडे
 मना रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस
 ने उन्हें बर्थडे विश किया। 

90 के दशक में उर्मिला की एक्टिंग और
सिजलिंग डांस के कई दीवाने थे। 'छम्मा-छम्मा'
गाने में एक्ट्रेस ने 15 KG के गहने पहन धांसू
डांस किया। 

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ से उर्मिला
 रातों-रात स्टार बन गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार,
उर्मिला और राम गोपाल रिलेशनशिप में थे। 

राम गोपाल से रिलेशनशिप के चलते कोई
भी डायरेक्टर उर्मिला को अपनी फिल्म में नहीं
ले रहा था। उर्मिला ने राम गोपाल के साथ
 13 फिल्मों में काम किया। 

राम गोपाल मैरिड थे, उनकी वाइफ की
वजह से राम गोपाल और उर्मिला का
ब्रेकअप हुआ। इसके बाद उर्मिला
लगभग फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। 

उर्मिला ने करियर के पीक पर बैक-टू-बैक
 कई हिट फिल्में दीं, इसके बावजूद उन्हें
काम मिलना बंद हो गया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here