पाकिस्तानी क्रिकेटर को
बधाई देने पर ट्रोल
हुईं उर्वशी रौतेला
Entertainment
उर्वशी रौतेला इन दिनों पाकिस्तानी
क्रिकेटर नसीम शाह को लेकर चर्चा में हैं।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर नसीम को जन्मदिन के
साथ-साथ पाकिस्तान पुलिस में डीएसपी
बनाए जाने पर भी शुभकामनाएं दी हैं।
एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोलिंग का भी
सामना करना पड़ा है। नसीम शाह ने
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान
को शादी की शुभकामनाएं दी थीं।
उर्वशी रौतेला ने उनके कमेंट सेक्शन में
जाकर नसीम को जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे नसीम शाह,
डीएसपी रैंक से नवाजे जाने पर बधाई।'
उर्वशी रौतेला और नसीम शाह के बारे
में सबसे पहले एशिया कप 2022 के
दौरान बातें हुई थीं। उर्वशी इंडिया-पाक
का मैच देखने स्टेडियम गई थीं।
मैच खत्म होने के बाद उर्वशी और नसीम
शाह का एक फैन-मेड वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो शेयर होते ही उर्वशी ट्रोल होने
लगीं। नसीम ने इस बारे में कहा कि वो
उर्वशी को नहीं जानते और फिलहाल
अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here