उर्वशी ने कॉपी किया
दीपिका का लुक 

Entertainment

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर
अपने बोल्ड लुक्स को लेकर
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

उर्वशी रौतेला की कान्स फिल्म फेस्टिवल में
 रेड कॉर्पेट वॉक से लेकर इवेंट की कई
 तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कान्स के दूसरे दिन उर्वशी रौतेला ने
ऑरेंज कलर का फ्रिल गाउन पहना,
 जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

लोगों का कहना है कि उर्वशी ने दीपिका
के 2019 के कान्स लुक को कॉपी किया
 है। एक्ट्रेस का लुक कुछ-कुछ दीपिका
पादुकोण से मेल खाता है।

कम्पेयर करने के लिए उर्वशी के साथ
 दीपिका की भी रफल्ड गाउन की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here