विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज होने जा रही है।
हाल में हुए फिल्म के म्यूजिकल प्रमोशन में विक्की कौशल और सारा अली खान ने 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया।
दोनों ने 'बेबी तुझे पाप लगेगा' पर भी डांस किया। विक्की कौशल ने इस गाने को लेकर कहा, 'ब्रेकअप वाला यह गाना साल का सबसे बड़ा हिट होगा।’
इस पर विक्की से फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने पूछा, 'तुम्हारा ब्रेकअप कब हो रहा है?'
निर्माता दिनेश विजन के यह कहने के पीछे उनकी क्या मंशा थी, ये तो पता नहीं। लेकिन विक्की कौशल ने उनकी इस बात को सुनकर भी अनसुना कर दिया और ऐसे भाव चेहरे पर बनाए रखे कि जैसे उन्होंने कुछ सुना ही न हो।