रजनीकांत से ज्यादा
फीस लेते हैं
थलापति विजय

Entertainment

तमिल इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार
जोसेफ विजय चंद्रशेखर ने चाइल्ड एक्टर के
तौर पर सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था।

थलापति विजय अब तक कई हिट फिल्में
दे चुके हैं। वह डांसर और सिंगर भी हैं।

विजय की 2021 में आई ‘मास्टर’ फिल्म का
गाना ‘वाथी कमिंग’ खूब चर्चा में रहा। इस गाने का
हुकस्टेप इतना फेमस हुआ कि 2021 के
आईपीएल में सेलिब्रेशन स्टेप बन गया। 

अभी विजय अपने इंस्टा डेब्यू की वजह से
चर्चा में हैं। विजय ने 3 अप्रैल को अपना अकाउंट
बनाया और चंद घंटों में ही उनके इंस्टाग्राम पर
4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए।

विजय को अक्टूबर 2023 में रिलीज होने
वाली फिल्म 'Leo' के लिए 120 करोड़ रुपए की
फीस मिल रही है। फीस लेने के मामले में
उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here