मुझे इंडस्ट्री ने
बायकॉट किया- विवेक
Entertainment
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक
बार फिर बॉलीवुड फिल्मों पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास आज की फिल्मों
से जुड़ाव नहीं महसूस कर पाते इसलिए
वे बुरी तरह फेल हो रही हैं।
विवेक का कहना है कि उन्हें फिल्म
इंडस्ट्री वालों ने बायकॉट कर दिया है,
क्योंकि वो इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों
पर सवाल उठाते हैं।
विवेक ने कहा कि आज उनके और
कंगना रनोट के अलावा कोई भी फिल्म इंडस्ट्री
की कमियों के बारे में बात नहीं करता।
विवेक का मानना है कि करण जौहर की
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों से देश के युवा
जुड़ाव नहीं महसूस कर पाते, क्योंकि रियल
लाइफ में ऐसा कुछ होता ही नहीं है।
एक पोडकास्ट शो में विवेक ने कहा, 'आज जब
मैं औरतों से बात करता हूं तो वे कहती हैं कि
फिल्मों में ओवर एक्सपोजर और वल्गैरिटी ज्यादा
बढ़ गई है, उन्हें ऐसे कंटेंट से दिक्कत है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here