मसाबा को आशीर्वाद
देने पहुंचे पिता
विवियन रिचर्ड

Entertainment

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता
अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा
के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। 

मसाबा ने सोशल मीडिया पर शादी की
फोटोज शेयर कर अपने फैंस को इस बात की
जानकारी देकर सबको हैरान कर दिया।

नीना गुप्ता ने मसाबा की शादी की
फोटोज शेयर किए और फोटोज में मौजूद
लोगों को इंट्रोड्यूस किया।

शादी के फोटोज में नीना के एक्स
हसबेंड क्रिकेटर विवियन रिचर्ड भी दिखें,
जो बेटी को आशीर्वाद देने के लिए खास
तौर पर शादी में शामिल हुए।

सत्यदीप ने 'नो वन किल्ड जेसिका'
से साल 2011 में करियर की शुरुआत की थी।
मसाबा और सत्यदीप लंबे समय से
एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here