बॉलीवुड में प्यार,
शादी और फिर
तलाक का ट्रेंड
Entertainment
आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान
की पत्नी अवंतिका मलिक ने तलाक का हिंट
दिया है। इमरान और अवंतिका
काफी समय से अलग रह रहे हैं।
बॉलीवुड में कई नामी हस्तियों का भी
रिश्ता टूट चुका है और कुछ मूव-ऑन
भी कर चुके हैं।
ऋतिक ने अपनी पहली हिट फिल्म के बाद
अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी की।
कुछ सालों में ही उनका डिवोर्स हो गया।
ऋतिक रोशन फिलहाल सबा आजाद को
डेट कर रहे हैं और सुजैन अक्सर अली गोनी
के साथ स्पॉट की जाती हैं।
सोहेल खान और सीमा सजदेह ने
लव मैरिज की थी। शादी के 24 साल बाद ये
कपल अलग हो गए। इसी तरह अरबाज खान
भी मलाइका अरोड़ा से अलग हो गए।
राखी सावंत की पहली शादी रितेश और
दूसरी आदिल से हुई थी। दोनों शादियों में राखी
का दिल टूटा और उन्होंने रिश्ते से किनारा किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here