भारत की पहली
मिस यूनिवर्स की
फोटो किसने खींची
Entertainment
सुष्मिता सेन ने 29 साल पहले भारत के लिए
पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।
सुष्मिता सेन ने ऐतिहासिक जीत पर
खुशी जाहिर करते हुए तीन दशक पुरानी थ्रोबैक
तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
इस क्लोजअप फोटो में सुष्मिता कैमरे
की तरफ देखते हुए नजर आ रही हैं।
सुष्मिता ने लिखा-यह तस्वीर ठीक 29 साल
पुरानी है, जिसे फोटोग्राफर प्रबुद्ध दासगुप्ता ने
शूट किया है। इस तस्वीर में उन्होंने एक 18 साल
की लड़की को बड़ी ही खूबसूरती से कैद किया।
एक्ट्रेस ने बताया कि तस्वीर खींचते
समय उन्होंने कहा था ‘तुम्हें अहसास है कि तुम
पहली मिस यूनिवर्स हो, जिसे मैंने शूट किया है।
मैंने गर्व से कहा कि यह वास्तव में भारत
की पहली मिस यूनिवर्स है।’
सुष्मिता ने लिखा- ‘अपनी मातृभूमि को
इतने बड़े मंच पर प्रतिनिधित्व करना और जीतना
बहुत बड़ा सम्मान है। 29 साल बाद भी यह याद
करके मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं।
मैं इस दिन को बहुत गर्व के साथ याद करती हूं।‘
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here