रणबीर-आलिया पर
क्यों भड़कीं कंगना?

Entertainment

कंगना रनोट ने दादा साहेब फाल्के इंटरनेशल
फिल्म फेस्टिवल 2023 अवॉर्ड सेरेमनी को गलत
करार देते हुए पुरस्कारों पर सवाल उठाए ।

इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में आलिया
को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस
और उनके पति रणबीर को’ब्रह्मास्त्र’ के लिए
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

कंगना ने बिना आलिया और रणबीर
का नाम लिए उनसे डिजर्विंग एक्टर्स के
अवॉर्ड छीनने का आरोप लगाया।

कंगना ने लिखा- ‘अवॉर्ड सीजन की
शुरुआत हो चुकी है। नेपोटिज्म माफिया फिर
जीत गए। इन्होंने टैलेंटेड और डिजर्विंग
लोगों से सारे अवॉर्ड छीन लिए हैं।’

कंगना ने कहा- साल 2022 में
ऋषभ शेट्टी और मृणाल ठाकुर ने
सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here