कियारा-सिड ने क्यों चुना
सूर्यगढ़ पैलेस
Entertainment
सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लिए देश
के टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल जैसलमेर
के होटल सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है।
करीब 65 एकड़ के एरिया में बने इस
पैलेस की सबसे खास बात है कि ये रात के
समय सोने की तरह चमकता है।
इस जगह को खास बनाती है इसकी
लोकेशन। इसके चारों ओर करीब 10 किमी के
एरिया में आबादी नहीं है। चारों तरफ दूर-दूर
तक सिर्फ खाली रेतीला मैदान है।
इस महल में पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी के
साथ शानदार इंटीरियर किया गया है।
सूर्यगढ़ अपने आप में एक रॉयल और राजशाही
ठाट-बाट का अहसास दिलाने वाला पैलेस है।
पैलेस में 84 रूम, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन,
एक आर्टिफिशियल लेक, पांच बड़े विला, हॉर्स
राइडिंग सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
होटल सूर्यगढ़ में 5 अलग से विला भी बने हैं।
विला को दो कैटेगेरी में बांटा गया है जैसलमेर
हवेली और थार हवेली।
कियारा-सिद्धार्थ अपने फैमिली और कुछ
खास दोस्तों के साथ जैसेलमेर पहुंच चुके हैं।
कई लग्जरी गाड़ियों को एयरपोर्ट से लेकर
सूर्यगढ़ के बीच स्पॉट किया गया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here