अंबानी की बहू श्लोका
ने पहनी 100 साल
पुरानी साड़ी
Fashion
श्लोका ने 'NMACC' के पहले दिन गोल्डन
कलर की साड़ी पहनी, जिसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट
पिंक कलर का रेशमी दुपट्टा ड्रेप किया।
'NMACC' इवेंट में श्लोका ने मां के क्लोसेट से
ली गई 100 साल पुरानी साड़ी स्टाइल की।
श्लोका इस लुक में रॉयल दिखीं।
इस साड़ी की खास बात कि इसमें असली
सोने के तारों से एम्ब्रॉयडरी की गई है।
मुकेश अंबानी की बहू और आकाश अंबानी
की वाइफ श्लोका मेहता रियल फैशनिस्टा हैं,
जो अपने हर लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here