करीना की तरह आप ब्लैक स्ट्राइप्स
शर्ट के साथ लाइट प्रिंटेड जींस स्टाइल करें।
हूप्स, न्यूड लिपस्टिक और स्मोकि
आईज से लुक कंप्लीट करें।
फैशनिस्टा लुक के लिए सोनम की
तरह ब्राइट लॉन्ग श्रग-शर्ट को ब्लैक ट्राउजर
के साथ पहनें। डैंगलर्स, वॉच, बैग और
हील्स से अट्रैक्टिव लुक पाएं।
स्पोर्टी कॉर्पोरेट लुक के लिए
रकुल प्रीत की तरह कलरब्लॉक पैंट-सूट
के साथ स्पोर्ट शूज कैरी करें।
खुशी कपूर की तरह क्रॉप टॉप,
चेक शॉर्ट स्कर्ट और मिनी हैंड बैग में भी
आप स्टाइलिश दिखेंगी। स्माल हूप्स और
चेन जैसी ऐसेसरीज से लुक पूरा करें।
ट्रेडिशनल अवतार में ऑफिस जाना
चाहती हैं तो सारा अली खान की तरह
फ्लोरल प्रिंट सूट इस समर सीजन आपके
लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here