फैशन इंडस्ट्री में
पर्यावरण की पुकार
Fashion
फैशन पॉल्यूशन को रोकने लिए फैशन
इंडस्ट्री कई कदम उठा रही है। लोगों को भी
पर्यावरण को देखते हुए कपड़े खरीदने चाहिए।
इसके लिए फैशन इंडस्ट्री के कुछ
शब्द समझें। आउटफिट खरीदते समय उनके
टैग को जरूर देख लें। कार्बन न्यूट्रल का मतलब है
कार्बन डाइऑक्साइड को संतुलित करना।
फैशन इंडस्ट्री में ऑर्गेनिक का मतलब है
ड्रेस बनाने के लिए सिथेंटिक फाइबर
का इस्तेमाल नहीं होना।
जीरो वेस्ट यानी वह कपड़े जो रीसाइकिल
हो सकते हैं। रीजेनरेटिव फैशन का मतलब है
सस्टेनेबल मटीरियल से ड्रेस बनाना।
फैशन इंडस्ट्री में सर्कुलर शब्द का इस्तेमाल
तब किया जाता है जब ड्रेस मटीरियल रीयूज,
रीपेयर और रीसाइकिल बार-बार हो।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here