65 साल पुरानी
बनारसी साड़ी में
प्रियंका का किलिंग लुक 

Fashion

एनएमएसीसी इवेंट के दूसरे दिन
 प्रियंका चोपड़ा ने मॉडर्न ट्विस्ट
 के साथ हैंडक्राफ्टेड साड़ी पहनी।

प्रियंका ने ट्यूब ब्लाउज के
 साथ बनारसी पटोला साड़ी
मॉडर्न अंदाज में पहनी।

डायमंड चोकर और
स्टड इयररिंग्स से एक्ट्रेस ने
लुक को एक्सेसराइज किया। 

सोशल मीडिया पर प्रियंका ने लिखा-
इस ब्यूटीफुल आउटफिट को सिल्वर थ्रेड
से बनी 65 साल पुरानी बनारसी पटोला
 (ब्रोकेड) साड़ी और खादी सिल्क पर सोने
 की इलेक्ट्रोप्लेटिंग से तैयार किया गया। 

प्रियंका ने कहा- वाराणसी के क्राफ्ट कल्स्टर
 में हाथ से बुने विंटेज टेक्सटाइल के साथ इस मास्टरपीस साड़ी को बनाने में अमित और
उनकी टीम को लगभग 6 महीने लगे। अमित
और उनकी टैलेंटेड टीम को शुक्रिया। 

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here