समर्स में
ऐसे फैब्रिक को
कहें NO

Utility

नायलॉन सिंथेटिक फैब्रिक होता है जिससे
एयर नहीं पास होती। इसे पहनने से बॉडी हीट
बढ़ जाती है, जिससे रैशेज हो सकते हैं। 

सिल्क को सदाबहार फैब्रिक कहा
जाता है। लेकिन गर्मियों में इसे पहनने से
ज्यादा गर्मी लगती है और रैशेज होते हैं।  

गर्मियों में ज्यादा पसीना होने से महंगे
सिल्क के कपड़ों पर दाग भी लग सकते हैं। 

पॉलिएस्टर फैब्रिक शरीर से चिपकता है और
इसे पहनने से ज्यादा पसीना भी आता है।

नेट फैब्रिक भी पसीना नहीं सोखता
और कई बार बॉडी पर फ्रिक्शन की वजह
से लाल निशान पड़ जाते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here