हैंडसम हंक
अक्षय कुमार के
आइकॉनिक लुक्स
Entertainment
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार
एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही अपने
फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं।
अक्षय कुमार अक्सर पोलो नेक
टीशर्ट और स्टेटमेंट हुडीज पहनते हैं और
इन्हें बहुत स्टाइल में कैरी भी करते हैं।
खिलाड़ी कुमार राउंड की बजाय डीप
वी-नेक टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं। कूल लुक
के लिए अक्की वी-नेक टी-शर्ट को ब्लेजर या
जैकेट के साथ पेयर करते हैं।
अक्षय की फिट बॉडी पर 'मैन इन ब्लैक'
लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है।
रेड एंड ब्लैक फंकी लुक में 55 साल की उम्र में
भी अक्षय यूथ को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
वी-नेक टीशर्ट के साथ सेमी कैजुअल पैंट,
सनग्लासेस और स्नीकर्स पहनकर आप भी
अक्षय का स्टाइल फॉलो कर सकते हैं।
ट्विंकल खन्ना के रेड एंड व्हाइट आउटफिट के
साथ ट्रेडिशनल लुक में अक्षय कुमार जंच रहे हैं।
अक्षय ने देशप्रेम से जुड़ी कई फिल्मों
में काम किया। दर्शकों को एक्टर की बेबी,
रुस्तम, गोल्ड, एयरलिफ्ट, हॉलीडे,
सूर्यवंशी फिल्म काफी पसंद आई।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here