भूमि की साड़ी
होगी रिसाइकिल
Fashion
मुंबई में एक इवेंट में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर
शिमरी लुक में दिखीं। भूमि ने रिसाइकिल किए
हुए मेटल से बनी साड़ी पहनी।
पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े
इवेंट में भूमि ने ये साड़ी पहनी। साड़ी का
सस्टेनेबल होना ही इसकी खासियत है।
भूमि ने साड़ी को लॉन्ग स्लीव्स वाले
सिल्वर हाई नेक ब्लाउज के
साथ पेयर किया।
एक्ट्रेस ने विंग आई लाइनर, सिंपल मेकअप
और स्लीक बन से लुक कंप्लीट किया।
भूमि ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर
कर लिखा- ये साड़ी रिसाइकिल किए गए मटेरियल
से तैयार की गई है। इसे पिघलाकर फिर से नया
आउटफिट बनाया जा सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here