बॉलीवुड एक्ट्रेस के
बोल्ड बस्टियर टॉप

Fashion

बस्टियर टॉप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल
दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ
आसानी से मैच हो जाते हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने मिरर वर्क बस्टियर चोली
के साथ फ्लोरल लहंगा और दुपट्टा पेयर किया।
चोकर एक्ट्रेस के लुक को कॉम्लिमेंट कर रहा है। 

सारा अली खान ने बलून स्लीव शिमरी
बस्टियर चोली के साथ मैचिंग लहंगा पहना।
मैचिंग ज्वेलरी, स्लीक हेयर और स्मोकी आई
मेकअप लुक को ग्लैमरस बना रहा है। 

कृति सेनन का लहरिया बस्टियर टॉप
और थाई- हाई स्लिट स्कर्ट बीच या रिजॉर्ट
वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

शिल्पा शेट्टी ने शिमरी सिल्वर बस्टियर टॉप
के साथ क्लासी साड़ी गाउन लुक क्रिएट किया।
कॉकटेल पार्टी के लिए ये लुक परफेक्ट है। 

अनन्या पांडे ने बोल्ड ब्लू बस्टियर टॉप
के साथ लीफी थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहना।
मैचिंग शूज और स्मोकी आई मेकअप से
एक्ट्रेस ने लुक कम्प्लीट किया।

कटरीना कैफ ने डेनिम शॉर्ट्स के
साथ ब्लू बस्टियर टॉप पहना। मिनिमल लुक
के लिए ये कॉम्बिनेशन बेस्ट है। 

फ्लोलर बस्टियर टॉप के साथ मैचिंग
शॉर्ट स्कर्ट में अनन्या पांडे का बबली लुक।  

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here