बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने
बदला फैशन ट्रेंड

Fashion

अनारकली का ट्रेंड 1960 में आई फिल्म
'मुगल-ए-आजम' के बाद शुरू हुआ। इस
 एथनिक वियर का नाम भी 'अनारकली'
 बनीं मधुबाला के कैरेक्टर पर रखा गया।

1965 में आई फिल्म 'वक्त' की हीरोइन
साधना ने महिलाओं के बीच ‘स्लीवलेस
कुर्ता और चूड़ीदार पाजामा’ मशहूर किया।

फिल्म 'ब्रह्मचारी' में मुमताज ने ट्रिपल
 ड्रेप साड़ी पहनी। आजतक यह साड़ी
कॉकटेल पार्टी की जान है।

1989 में यश चोपड़ा की फिल्म 'चांदनी'
में श्रीदेवी पर लहराती शिफॉन की साड़ियां
धीरे-धीरे हर महिला के वॉर्डरोब का हिस्सा
बन गईं।

1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन'
 में माधुरी दीक्षित की पर्पल एम्बेलिश्ट
साड़ी और बैकलैस ब्लाउज भी खूब
पहने जाने लगे।

'बंटी और बबली' फिल्म में रानी मुखर्जी
ने बिना दुपट्टे के शॉर्ट कुर्ती के साथ
पटियाला सलवार पहना। तो यह तुरंत
महिलाओं का स्टाइल बन गया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here