बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का
वाइट मैजिक

Fashion

अनन्या पांडे की तरह
वाइट ऑफ शोल्डर कट वर्क ड्रेस
पहनकर समर में पाएं बबली लुक।  

सारा का वाइट जंपसूट समर के लिए है परफेक्ट।
हाई बन हेयर स्टाइल, हूप्स इयररिंग्स और
मैचिंग फुटवियर लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। 

रेड कारपेट लुक के लिए दीपिका पादुकोण की
तरह वाइट शर्ट के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनें। वाइट कलर की मोनोटोनी से बचने के लिए
ब्लैक बेल्ट स्टाइल करें।  

समर में बीच वेकेशन प्लान कर
रही हैं तो जाह्नवी कपूर की तरह वाइट
 कटआउट ड्रेस ट्राई करें।  

कृति सेनन की वाइट स्लीवलेस फ्रिल ड्रेस
समर में आपको देगी सुपर कूल लुक। मैचिंग
फुटवियर से लुक कम्प्लीट करें।  

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here