सेलेब्स से लें
स्ट्राइप्ड साड़ी इंस्पिरेशन 

Fashion

दीपिका पादुकोण ने कांस फिल्म फेस्टिवल में सब्यसाची की डिजाइन की हुई स्ट्राइप्ड गोल्डन
और ब्लैक साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज  पहना। 

स्ट्राइप्ड ब्लैक साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और बेल्ट पहनकर
मौनी रॉय ने एथनिक लुक क्रिएट किया। 

बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित ब्लू स्ट्राइप्ड
साड़ी के साथ चांदबाली, कॉकटेल रिंग
और कड़ा पहनकर क्लासी नजर आ रही हैं। 

विद्या बालन की पिंक एंड वाइट स्ट्राइप्ड साड़ी
 समर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। झुमके और
 वेवी हेयर एक्ट्रेस को एलिगेंट लुक दे रहे हैं। 

हिना खान की तरह ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ
 यलो ब्लाउज पहनकर पाएं वायब्रेंट लुक। इसके
साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी परफेक्ट मैच कर रही है। 

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने सिल्वर स्ट्राइप्ड
साड़ी के साथ बस्टियर ब्लाउज पहना।  डायमंड इयररिंग्स और मेसी बन से लुक कम्प्लीट किया। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here