सेलिब्रिटीज की पसंद
लाखों रुपए के बैग

Fashion

दीपिका पादुकोण Louis Vuitton
लग्जरी फैशन ब्रांड की पहली भारतीय हाउस
एंबेसडर बनीं। इस ब्रांड को कैरी करने के लिए
लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।  

अनन्या पांडे ने फुशिया पिंक कलर के ग्लैमरस आउटफिट के साथ गोल्डन बैग कैरी किया,
जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।

आलिया भट्ट लाइफस्टाइल ब्रांड Gucci का नया
चेहरा हैं। एक्ट्रेस ने फोटो में जो बैग कैरी किया है
इसकी कीमत 3 से 4 लाख रुपए के बीच है।  

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लग्जरी फैशन
ब्रांड Bulgari की कैंपेन मॉडल हैं। इस ब्रांड के
बैग्स की कीमत लाखों में होती है।  

नीता मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने
मेट गाला 2023 में शनैल का बैग कैरी किया।
इस डॉल शेप बैग की कीमत 24 लाख रुपए है।  

अंबानी परिवार की होने वाली बहू
यानी अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट का
यह बैग तकरीबन 2 करोड़ रुपए का है।   

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here