वित्त मंत्री ने
संभलपुरी सिल्क साड़ी
में पेश किया बजट
Fashion
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने
2023-24 का बजट पेश करते समय लाल रंग
की संभलपुरी सिल्क साड़ी पहनी।
इकत वर्क ब्लैक एंड गोल्डन टेम्पल बॉर्डर
रेड साड़ी में निर्मला सीतारमण हमेशा की
तरह एलिगेंट नजर आईं।
स्टार डिजाइन साड़ी के साथ वित्त मंत्री
ने बिंदी और सोने की चूड़ियां पहनीं।
बजट के अलावा अन्य खास
मौकों पर वित्त मंत्री गुडलक कलर्स पहनना
पसंद करती हैं। निर्मला सीतारमण काले रंग
की साड़ी नहीं पहनतीं।
वित्त मंत्री की पर्सनैलिटी की USP है उनकी
हैंडलूम और सिल्क की साड़ियां। वो अक्सर
मौके के हिसाब से साड़ी का रंग चुनती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here