ऑफ-शोल्डर ब्लाउज है
परफेक्ट पेयरिंग ऑप्शन
Fashion
वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं तो
लहंगे या साड़ी के साथ स्टाइलिश
ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर करें।
खुशी कपूर का ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
पेस्टल शेड्स, चिकनकारी एम्ब्रॉइडरी
और पावरफुल नेट स्लीव्स का स्टेटमेंट
मिक्स है। इसे पिंक जॉर्जेट साड़ी के साथ
भी पेयर कर सकते हैं।
जान्हवी कपूर की तरह ऑफ शोल्डर
ब्लाउज को मैचिंग ऑफ व्हाइट
साड़ी के साथ स्टाइल करें।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का सिल्वर
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज स्टेटमेंट पीस है।
इसके बीड वर्क और परफेक्ट फिट के
कारण इसे लहंगे के साथ भी पेयर किया
जा सकता है।
नोरा फतेही का पर्ल ब्लाउज डिफरेंट
पैटर्न की वजह से काफी चर्चा में रहा।
इस ब्लाउज को हर तरह की साड़ी
के साथ पेयर कर सकते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here