बॉडी शेप के हिसाब
से चूज करें ड्रेस
Fashion
हर इंसान की बॉडी शेप अलग-अलग
होती है और उन्हें इसी हिसाब से ड्रेस
कैरी करनी चाहिए।
ओवल बॉडी शेप वाली लड़कियों को
मोनोक्रोम प्रिंट या डार्क कलर की
ड्रेसेज चुननी चाहिए। डेसेज की स्लीव
3/4 हों। स्किनी जींस पहनने से बचें।
आवरग्लास बॉडी शेप वालों पर वी और
स्वीटहार्ट नेकलाइन अट्रैक्टिव लगती है।
ए लाइन ड्रेस भी ऐसी बॉडी पर अच्छी
लगेगी। लूज टॉप और बॉटम पहनने से बचें।
पीअर बॉडी शेप में थाई और हिप्स पर फैट
होता है। ऐसी लड़कियों पर वाइड लेग पैंट,
ए लाइन स्कर्ट, स्किनी जींस, क्रॉप टॉप और
बोट नेक ज्यादा जंचते हैं। स्किन फिट टॉप
और हॉल्टर नेकलाइन को अवॉइड करें।
रेक्टेंगल बॉडी शेप पर रफ्ल्ड या लेयर टॉप,
ए लाइन स्कर्ट, स्लीवलेस या स्ट्रैपलेस टॉप
अच्छी दिखेगी। लूज ड्रेसेज पहनने से बचें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here