पहले ड्राइ फ्रूट्स और
मखाने से बनाए
जाते थे कलीरे

Fashion

आज कलीरे ब्राइडल फैशन का
इम्पोर्टेंट पार्ट है, लेकिन क्या आपको पता
है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई।

पहले ड्राइ फ्रूट्स और मखाने से कलीरे
तैयार किए जाते थे, ताकि ससुराल पहुंचने तक
दुल्हन को भूख लगे तो वह इन्हें खा सके।

कलीरे को पिता के आशीर्वाद के
तौर पर दुल्हन के हाथों में बांधा जाता था।

धीरे-धीरे ड्राइ फ्रूट्स की जगह सोने
के कलीरों ने ले ली। आजकल टू टियर और
थ्री टियर वाले डिजाइनर कलीरे ट्रेंड में हैं।

दुल्हन बनने वाली कई लड़कियां
कलीरे के डिजाइन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
को फॉलो करती हैं। कई लड़कियां फूलों
को कलीरे के तौर पर पहनती हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here