ग्रे बालों
का क्रेज
Fashion
सफेद बाल आज के मॉडर्न और
फैशनेबल वर्ल्ड में फ्रेश लुक होने के
साथ-साथ बोल्ड सोच रखने का पैमाना है।
अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर
जॉर्ज क्लूनी को जनवरी 2023 सेक्सिएस्ट ग्रे हेयर
सेलिब्रिटी के खिताब से नवाजा गया था।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान
कई इवेंट्स पर सफेद बालों में नजर आ चुके हैं।
मिलिंद सोमन सफेद बालों को
कॉन्फिडेंस की निशानी मानते हैं। एक इंटरव्यू में
उन्होंने कहा कि उन्हें बालों को कलर करवाने
की जरूरत महसूस नहीं होती।
रत्ना पाठक शाह के बाल 30 की उम्र
में सफेद होने लगे थे। उन्होंने 2020 में बालों को
कलर करना छोड़ दिया था। इसके बाद ही उन्हें
अपने करियर के सबसे अच्छे रोल मिले।
एक्टर दिलीप जोशी की बेटी नियति
जोशी ने सफेद बालों के साथ अपनी शादी की
फोटो जैसे ही शेयर की तो उन्हें ट्रेंडसेटर कहा गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here