4,000 घंटे में
तैयार हुआ
कियारा का लहंगा 

Fashion

संगीत सेरेमनी में कियारा ने
गोल्डन लहंगे के साथ फुल स्लीव्स प्लंजिंग
वी नेकलाइन ब्लाउज पहना।  

बैक-रिवीलिंग ब्लाउज में शिमरी
सीक्विन वर्क, एम्बेलिश्ड लटकन और उसके
चारों ओर भारी मनकों की कढ़ाई थी। 

कियारा आडवाणी के गोल्डन लहंगे
में 98,000 स्वारोवस्की जड़े थे।  

कियारा ने लहंगे के साथ Marabou फेदर
डिटेलिंग स्टोल पेयर किया गया था।

कियारा का यह लहंगा 4,000 घंटे में
बनकर तैयार हुआ था। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here