मृणाल इन पिंक साड़ी
Fashion
मृणाल ठाकुर रियल फैशनिस्टा हैं।
इंडियन और वेस्टर्न दोनों अटायर में मृणाल
स्टाइलिश दिखती हैं।
पिंक एंब्रॉइडरी वर्क सिल्क साड़ी में
मृणाल ठाकुर का गॉर्जियस लुक।
फैशन हाउस kankatala से मृणाल
ने यह साड़ी पिक की थी।
मृणाल ने एथनिक लुक को
गोल्ड चोकर नेकलेस, झुमके, मैचिंग ब्रेसलेट
और स्टेटमेंट रिंग से कंप्लीट किया।
मृणाल ने पिंक आईशैडो, आईलाइनर,
न्यूड लिप शेड के साथ बिंदी लगाई। बालों
को हाफ क्लच किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here