नोरा फतेही की
स्लीव्स की तकिया-रजाई
से हुई तुलना

Fashion

नोरा फतेही हमेशा अपनी ड्रेसिंग सेंस को
लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वह एक इवेंट
में पहुंचीं, जिसका वीडियो वायरल है। 

वीडियो में नोरा ऑल वाइट लुक में नजर आईं,
जिसकी स्लीव्स बहुत हैवी हैं और फ्रंट नेक पर
बड़े स्टोन से वर्क किया हुआ है।

नोरा ने अपने इस हैवी स्लीव्स
गाउन लुक को वाइट ग्लव्स और छोटे से
हैंडबैग के साथ कम्पलीट किया। 

नोरा हमेशा की तरह काफी कॉन्फिडेंस
नजर आईं। सोशल मीडिया पर कई ने उनकी
स्लीव्स की तुलना तकिया और रजाई से की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here