रकुलप्रीत का
स्टाइलिश लहंगा लुक
Fashion
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने हाल ही में
फैशन डिजाइनर सीमा गुजराल के वॉर्डरोब से
खूबसूरत सिल्वर लहंगा पहना।
रकुलप्रीत का ये लुक सोशल मीडिया
पर खूब वायरल हुआ। फैन्स ने एक्ट्रेस की
जमकर तारीफ की।
सिल्वर लहंगे के साथ रकुलप्रीत ने जरी बॉर्डर
वाला सिल्वर जॉर्जेट दुपट्टा पेयर किया।
डायमेंड चोकर स्टेटमेंट सेट रकुलप्रीत के
लुक को एनहांस कर रहा है।
लहंगे के साथ रकुल ने न्यूड मेकअप
लुक कैरी किया। यहां तक कि उन्होंने
लिपस्टिक का शेड भी न्यूड ही चुना।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here