बहन की हल्दी में
रुबीना का लुक वायरल
Fashion
‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकीं
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका
दिलैक जल्द ही अपने प्यार रजत शर्मा के साथ
शादी के बंधन में बंधेंगी।
रुबीना ने बहन की हल्दी सेरेमनी की
तस्वीरें शेयर की, जो सोशल मीडिया पर
वायरल हो रही हैं।
बहन की हल्दी सेरेमनी के लिए रुबीना ने
मस्टर्ड कलर का एम्ब्रॉयडर्ड सूट पहना। इसे
एक्ट्रेस ने साइड दुपट्टे के साथ स्टाइल किया।
रुबीना ने सूट के साथ पोटली स्टाइल
स्लिंग बैग से लुक कम्पलीट किया।
रुबीना ने अपना लुक बहुत सिंपल रखा। उन्होंने
बालों को कर्ल किया और सिंपल इयररिंग पहने।
एक्ट्रेस का ये सूट शीतल बतरा के कलेक्शन से है,
जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है। रुबीना के
पोटली बैग की कीमत करीब 3500 रुपए है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here