कियारा-सिद्धार्थ का
लैविश प्री-वेडिंग शूट 

fashion

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
के प्री-वेडिंग शूट की फोटोज सोशल
मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

कियारा आडवाणी ने अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते
हुए लिखा- प्यार का रंग चढ़ा है। 

कियारा ने आइवरी एम्बेलिश्ड लहंगे
के साथ पीला दुपट्टा कैरी किया। 

सिद्धार्थ ने कियारा के दुपट्टे से मैच करती
यलो शेरवानी और प्रिंटेड स्टोल पहना।  

प्यार को जिंदगी भर के रिश्ते में
बदलने की खुशी कियारा और सिद्धार्थ
के चेहरे पर क्लियर दिख रही है। 

कियारा के भाई मिशाल ने भी
उनके साथ पिक्चर्स शेयर कीं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here