कियारा-सिद्धार्थ
वेडिंग ड्रेस

Fashion

ब्राइड कियारा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा
का रोज पिंक लहंगा पहना। सिद्धार्थ मल्होत्रा बेज
कलर एंब्रॉयडरी की शेरवानी में हैंडसम दिखे।

कियारा के लहंगे में रोम आर्किटेक्चर से
इंस्पायर्ड इंट्रीकेट एंब्रॉयडरी दिखी। गोल्डन-फ्लोरल
बॉर्डर लहंगे की खूबसूरती को सीक्वेंस
और क्रिस्टल वर्क ने और बढ़ा दिया।

ब्राइडल ड्रेस के साथ कियारा ने डायमंड
एंड एमराल्ड का हेवी चोकर पहना।

नेकलेस से मैच करता किराया का डायमंड
एंड एमराल्ड इयररिंग सोबर था। 

डायमंड और एमराल्ड रिंग ब्रेसलेट से कियारा
ने अपने मॉडर्न ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया। 

सिद्धार्थ की फैमिली पिंक साफे में और कियारा
के फैमिली मेंबर्स गोल्डन साफा पहने दिखे। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here