सोनम ने पहना
करोड़ों का
मल्टी कलर लहंगा 

Fashion

NMACC इवेंट के दूसरे दिन सोनम कपूर
ने ऑफ शोल्डर गोल्डन क्रॉप टॉप के साथ
हैवी एम्ब्रॉयडरी मल्टी कलर लहंगा पहना।

सोनम के लहंगे की सबसे खास
बात थी कि इसमें 20 यूनीक पैनल की
एम्ब्रॉयडरी की गई थी।

अबू जानी संदीप खोसला जोकि सोनम
के फेवरेट डिजाइनर हैं, ने एक्ट्रेस के लिए यह
लहंगा खास तौर से डिजाइन किया था।

सोनम ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज
शेयर करते हुए लिखा- गॉडफादर अबू जानी
संदीप खोसला को रिप्रजेंट कर रहीं हूं जिन्होंने मुझे
मेरे पहले अपीयरेंस के लिए ड्रेस किया था।

सोनम ने हैवी इयररिंग, ग्लिटरी मेकअप,
न्यूड लिपस्टिक और बन से लुक कंप्लीट किया। 

स्टाइल दीवा सोनम कपूर अक्सर अपने
सोशल मीडिया हैंडल पर अपने लेटेस्ट लुक
की फोटो शेयर करती हैं, जिसे उनके फैंस
काफी पसंद भी करते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here