इवेंट में दिखा
टीवी स्टार्स का फैशन 

Fashion

फेमस फैशन शो ‘बेटी’ में कई टीवी स्टार्स ने
शिरकत की। 'बेटी' एक इनिशिएटिव है,
जो अनु रंजन द्वारा चलाया जा रहा है।

शो में महिमा चौधरी अपनी बेटी के
साथ पहुंचीं। महिमा ने प्रिंटेड ड्रेस के साथ ब्लैक
ब्लेजर कैरी किया, तो उनकी बेटी कूल डेनिम
और वाइट टी-शर्ट में नजर आई।

भारती सिंह ने ब्लू एंड ब्लैक लॉन्ग श्रृग के
साथ ब्लैक कुर्ता कैरी किया। बेटे गोला के साथ
भारती की रैंप वॉक देख फैंस काफी खुश हुए।

उर्फी जावेद भी इस खास इवेंट का
हिस्सा रहीं। इस मौके पर उर्फी ने
शिमरी रिवीलिंग ड्रेस पहनी।

इवेंट में अनुष्का रंजन का नियोन गाउन
काफी स्टाइलिश दिखाई दिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here