स्वेटशर्ट की कहानी
Fashion
स्वेटशर्ट एथलेटिक वियर है। शरीर का पसीना
सोखने के लिए इसे डिजाइन किया गया।
1926 में बेंजामिन रसेल जूनियर नाम के
अमेरिकन फुटबॉलर वुलन जर्सी से परेशान थे
क्योंकि उन्हें खुजली होती थी।
बेंजामिन ने अपने कपड़ा कारोबारी पिता
से कॉटन की जर्सी बनाने को कहा जो पसीना
सोख सके। इसके बाद क्रू नेक शेप की
पहली स्वेटशर्ट डिजाइन की गई।
1930 में पहली बार क्रू नेक की
स्वेटशर्ट पर ही हुडी को सिला गया। हॉलीवुड
की मशहूर फिल्म ‘रॉकी’ में जब सिल्वेस्टर स्टेलोन
हूडी पहने दिखे तो इसका क्रेज बढ़ गया।
हूडी स्वेटशर्ट का ही प्रकार है। हुडी में
सिर को कवर करने के लिए कैप अटैच होती है।
इसमें पॉकेट, बटन और जिप भी होती है
जबकि स्वेटशर्ट में ऐसा नहीं होता।
1980 में अमेरिकन फैशन डिजाइनर
नोर्मा कमाली ने स्वेटशर्ट का एक नया कलेक्शन
बनाया जिसमें महिलाओं को भी स्वेटशर्ट
पहनने का मौका मिला।
स्वेटशर्ट योगा पैंट्स, जॉगर्स,
खाकी शॉर्ट्स, चिनोस, स्किनी, स्ट्रेट कट या
बूट कट जींस और स्लिम फिट पैंट्स के
साथ पहनी जा सकती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here