सिल्वर सीक्वेन साड़ी में
खूबसूरत दिखीं
सुहाना खान

Fashion

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान
का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया
पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके लुक
को लोग काफी पंसद कर रहे हैं।

ये वीडियो चंकी पांडे की भतीजी
अलाना पांडे के संगीत फंक्शन का है,
जिसमें सुहाना ट्रेडिशनल लुक में दिखीं।

सुहाना ने एम्बेलिशड सिल्वर
सीक्वेन साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। 

इस लुक को सुहाना ने मिनिमल
एक्सेसरीज, लाइट मेकअप के साथ
 कम्पलीट किया। 

सुहाना की ये साड़ी, उनकी मां गौरी खान
की है। कुछ ही दिनों पहले गौरी खान को
इस साड़ी में स्पॉट किया गया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here