पाकिस्तानी-इंडियन
लहंगे में स्वरा का
ब्राइडल लुक 

Fashion

स्वरा भास्कर ने शादी के दूसरे रिसेप्शन में
बेज कलर का खूबसूरत लहंगा पहना। यह लहंगा
पाकिस्तानी डिजाइनर ने डिजाइन किया है।

फहाद अहमद ने व्हाइट कुर्ते के
साथ क्रीम शेरवानी और लाइट गोल्डन
स्टोल कैरी किया। 

पहले रिसेप्शन में स्वरा ने गोल्डन एंड
क्रिस्टल वर्क का रेड लहंगा और फहाद ने
आइवरी एंड गोल्डन कलर की कढ़ाई वाला
बंदगला सूट पहना था।

स्वरा-फहाद ने हिंदू और इस्लामिक
रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की। 

स्वरा और समाजवादी पार्टी की यूथ विंग
'समाजवादी युवजन सभा' के प्रदेश अध्यक्ष
फहाद अहमद की मुलाकात 'CAA' की
विरोध रैली के दौरान हुई थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here