टैटू ट्रेंड की दीवानी
टीवी एक्ट्रेसेस

Fashion

छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां खुद को ग्लैमरस
दिखाने के लिए कई तरह के फैशन ट्रेंड्स
अपनाती हैं, इन्हीं में से एक है टैटू फैशन।

पवित्रा पुनिया ने कमर पर सात चक्र
वाला टैटू बनवाया है। पवित्रा ने टैटू फ्लॉन्ट
करते हुए बोल्ड फोटो भी शेयर की।

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एक हाथ की
कलाई पर ‘मां’ नाम का टैटू बनवा रखा है,
इसके अलावा एक्ट्रेस की कमर
पर भी एक टैटू है।

रश्मि देसाई ने पैर पर एक फूल का
टैटू बनवाया है, जिसे एक्ट्रेस अक्सर तस्वीरों
में फ्लॉन्ट करती दिखती हैं।

Heading 2

आशका गोराडिया ने हाथ पर शिवजी के
त्रिशूल का टैटू बनवा रखा है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here