सेलिब्रिटीज का स्टाइलिश
और कम्फर्टेबल ईद लुक 

Fashion

ईद के मौके पर स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक
चाहती हैं तो सेलिब्रिटीज के इन आउटफिट्स में
से अपने लिए कोई बेस्ट ऑप्शन चुन सकती हैं।

ईद के खास मौके पर सारा अली खान की
तरह गरारा पहन सकती हैं। कॉटन ब्लेंडेड
मटेरियल का गरारा कम्फर्टेबल एंड ट्रेंडी
लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

को ऑर्ड सेट फेस्टिव सीजन
के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एलिगेंट लुक के लिए
पेस्टल या ब्राइट शेड सिलेक्ट करें। मीरा कपूर
की तरह प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडर्ड डिजाइन
ईद के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

पाकिस्तानी लॉन सूट गर्मियों के लिए
सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये कम्फर्टेबल होने
के साथ स्टाइलिश भी होते हैं। अनन्या पांडे की
तरह आप भी इसे डिजाइनर झुमके के
साथ स्टाइल कर सकती हैं।

कफ्तान और शरारा दो ऐसे
ऑप्शन हैं, जो ईद सेलिब्रेट करने के लिए
परफेक्ट आउटफिट हैं। सोनम और जन्नत जुबैर
की तरह आप भी इन्हें ट्रेंडी एक्सेसरीज
के साथ पहन सकती हैं।

फेस्टिवल लुक के लिए साड़ी
बेस्ट ऑप्शन है। ईद लुक के लिए
शिल्पा शेट्टी की तरह फ्लावर प्रिंट शिफॉन
साड़ी पहन सकती हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here