ट्रांसपेरेंट ब्लाउज
और रेड साड़ी में
सिजलिंग उर्फी

Fashion

उर्फी जावेद अबूजानी और संदीप
खोसला के इवेंट में ट्रांसपेरेंट ब्लाउज और
रेड साड़ी पहनकर पहुंचीं। उर्फी के इस लुक
पर हर किसी की निगाहें टिकी रह गईं। 

रेड स्वारोवस्की क्रिस्टल एम्बेलिश्ड
ट्रांसपेरेंट ब्लाउज के साथ उर्फी ने थाई स्लिट
ड्रेप स्टाइल में रेड सैटिन साड़ी पहनी। उर्फी ने
लुक को क्राउन के साथ कंप्लीट किया।  

एक यूजर ने उर्फी की तारीफ कर लिखा-
कहना पड़ेगा कि इस बार तो यह स्टाइल है।
इन्हें इसका क्रेडिट भी मिलना चाहिए। दूसरे
यूजर ने लिखा, धूम मचा दी उर्फी ने तो।

एक और यूजर ने लिखा- किसका
मुकुट चुरा लाई हो। एक अन्य यूजर ने
कमेन्ट किया- ये देखो नालासोपारा
की एलिजाबेथ।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here