21KM की राइड
के लिए उबर ने
चार्ज किए ₹1525

Trending

दिल्ली में एक महिला ने शहर में 21 किमी
के सफर के लिए उबर कैब बुक की थी, जिसके
लिए उससे 1,525 रुपए चार्ज किए गए।

महिला ने उबर कंपनी से इस मामले
की शिकायत की। जिस पर कंपनी ने महिला
को एक्स्ट्रा चार्ज किए गए 900 रुपए
रिफंड करने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 मार्च
को उस महिला ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल
एयरपोर्ट से चित्तरंजन पार्क के लिए
उबर कैब बुक की थी।

जब महिला अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंची
तो ड्राइवर ने उसे बताया कि राइड का बिल
1,525 है। इस दौरान महिला की कैब ड्राइवर
से कहासुनी हुई, लेकिन बाद में महिला ने
पेमेंट कर दिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here