फिश खाना
सेहत के लिए
खतरनाक
Food
अगर आप मीठे पानी कीमछली
खाते हैं, तो यह सेहत के लिए खतरनाक है।
इसमें इतना जहर होता है, जितना एक
महीने दूषित पानी पीने पर होता है।
अमेरिका में हुई एक रिसर्च में एक
ऐसे केमिकल का पता लगा है, जो हजारों
साल बाद भी खत्म नहीं होता।
फिश खाने के शौकीन इसके फायदों
पर खूब बातें करते हैं, जैसे इसका प्रोटीन और
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होना, लेकिन
अब मछलियां जहरीली होने लगी हैं।
साइंस डायरेक्ट में छपी स्टडी में दावा
किया गया है कि फ्रेश वॉटर मछलियों में
278 गुना फॉरेवर केमिकल मिलने लगा है,
जो गंभीर बीमारियां दे सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here