बैंकॉक के मशहूर चेफ और कोलकाता
के रहने वाले गगन आनंद इन दिनों दिल्ली
के हयात होटल में लोगों को अनोखे अंदाज
में खाने का स्वाद चखा रहे हैं।
यहां डिनर में परोसे जा रहे 25
तरह के अलग-अलग व्यंजनों की कीमत
प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपए है।
यहां लोग शाही टुकड़ा चीज चिल्ली
टोस्ट से लेकर मेथी मलाई मशरूम मोमोज
जैसी डिशेज का मजा ले सकते हैं।
शेफ गगन आनंद 2001 में बैंकॉक गए थे
और वहां अपना रेस्टोरेंट खोला। वह दुनिया
के टॉप रेस्टोरेंट में शुमार है।
गगन नेटफ्लिक्स के 'शेफ्स टेबल'
में भी दिख चुके हैं। वह इंडियन
कुकिंग में माहिर हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here