ओट्स बनाना
पैनकेक

Food

ओट्स को ग्राइंडर में डालकर पाउडर बना लें। 

एक बोल में ओट्स पाउडर, दूध,
वनीला ऐसेंस, केला, बेकिंग पाउडर, ऑलिव ऑयल
डालें और 2 चम्मच चीनी या शहद डालें।

सभी चीजों को ब्लेंडर की मदद से
अच्छी तरह मिक्स करें। बैटर स्मूद रखें,
जरूरत पड़ने पर थोड़ा सा दूध मिलाएं।

नॉन-स्टिक पैन पर बटर या घी डालें और
बैटर डालकर अच्छी तरह फैला दें।

पैनकेक एकतरफ से पक जाएं तो
दूसरी तरफ भी पलट कर सेंक लें।
इसी तरह और पैनकेक्स बनाएं।

पैनकेक्स पर ऊपर से बनाना
डालकर गार्निश करें। शहद, मेपल सिरप या
कोकोनट स्प्रेड के साथ सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here